LPG: पचास रुपए कम हुई रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, एक जनवरी से मिलेगा लाभ
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। सीएम भजन लाल ने अब प्रदेश के लोगों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को टोंक जिले में यह घोषणा की है।
इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा ने 1 जनवरी 2024 से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवार गैस सिलेंडर की निर्धारित राशि जमा कर गैस एजेंसी से डिलीवरी प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने इन लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए सीएम भजन लाल ने अब ये एलान किया है। इस योजना के तहत पहले पांच सौ रुपए में सिलेंडर मिलता था। अब भाजपा सरकार इसे पचास रुपए सस्ता कर दिया है।
PC: jansatta
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।