इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले आमजन को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने नए साल से पहले 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती कर आमजन का राहत दी है।

खबरों के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपए की कमी की गई है। इससे अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1757.50 में हासिल किया गया गया है। हालांकि कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से कीमतों में की गई कटौती आज लागू हो गई है। कंपनियों के इस कदम से कमर्शियल रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को कुछ राहत मिली है। अब कमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में 1869 रुपए, मुंबई में 1710 रुपए और चेन्नई में 1929.50 रुपए में प्राप्त किया जा सकेगा।

PC: jansatta

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।


Related News