लाइफस्टाइल डेस्क: शादीशुदा रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है इसमें पार्टनर एक दूसरे के साथ प्यार भी करते रहते है तो कई बार खट्टी मिट्ठी नोंक झोंक भी देखी जा सकती है पर कुछ भी कहो ये रिश्ता होता ही बेेहद खास है कई बार पार्टनर एक दूसर के प्रेम में इतने लीन हो जाते है की उन्हे पता ही नहीं चलता की वह सामने वाले इंसान के साथ क्या कर रहे है जी हां रोमांस के चक्कर में कई बार पार्टनर एक दूसर के शरीर पर लव बाइट के निशान छोड़ देते है जो उस समय तो प्यार के निशानी होता है पर सुबह जब ये निशान दिखाई दें तो अजीब सा महसूस होने लगता है


दरअसल यह निशान स्किन पर उभरने लगता हैं और आपके लिए शर्मिंदगी की वजह बन सकता हैं जिसे छुपाने के लिए कई तरीके इस्तेमाल किए जाते है पर उन्हे कोई फायदा नहीं मिलता है इसलिए आज हम आपकों कुछ ब्यूटी टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैटूथपेस्ट और अल्कोहल इनकी मदद से आप इस निशान को दूर कर सकती है सबसे पहले आप इन्हे लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद इसे ठंडे पानी से धोकर कॉटन पर अल्कोहल लगाए जिससे साफ करें ऐसा करने से निशान तुरंत गायब होने लगेंगे


आप चम्मच की मदद से भी इन निशानों से छुटकारा पा सकते है सबसे पहले आप एक ठंडे चम्मच को उल्टा करके लव बाइट पर रगड़ें जी हां कम से कम 15.20 मिनट तक ऐसा करने से निशान गायब हो जाएंगे पर ध्यान रहे ज्याद नहीं रगडऩा है
इसके अलावा आप केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते है उस जगह पर करीब 15.20 मिनट मसाज करें उसके बाद ठंडे पानी से उस जगह को धोएं जिससे निशान गायब हो जाएंगे इसके अलावा आप अनानास का रस लें इसे भी आप लव बाइट के निशान पर लगा दें जिससे जल्द ही आपकों फायदा मिलेगा

Related News