आज के समय में इंटरनेट हमारी जरूरत बन गया है। हम इंटरनेट का इस्तेमाल कई चीजों के लिए करते हैं लेकिन बहुत से लोग XXX फिल्मे देखने के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और ये फिर उनकी आदत बन जाता है। भारत में ऐसी फ़िल्में देखने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। भारत पिछले दो-तीन सालों में सबसे ज्यादा XXX फ़िल्में देखने वाले देशों में दसवें से तीसरे स्थान पर आ गया है।

आज हम आपको ऐसी फ़िल्में देखने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे जानने के बाद आप ऐसी फ़िल्में देखना तुरंत बंद कर देंगे।

1. दिमाग का सिकुड़ना
अगर लोग ऐसी फिल्में देखते हैं तो उनका दिमाग सिकुड़ने लगता है। इस से व्यक्ति के दिमाग का स्ट्रेटम छोटा है।

2. असंतुष्टि
ऐसी फिल्मे देखने से व्यक्ति अपनी रियल लाइफ में भी उसी तरह से एन्जॉय करना चाहता है जैसा इन फिल्मों में दिखाया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता क्योकिं इन फिमों को जानबूझ कर भड़काऊ बनाया जाता है और ऐसा ना होने पर व्यक्ति को संतुष्टि नहीं मिलती।

3. वहशीपन
पोर्न देखने से लोगों का नजरियां काफी बदल जाता है और उनकी सोच काफी वहशीपन वाली हो जाती है जो कि ठीक नहीं है।

रावण ने आखिर सीता माता को कभी हाथ क्यों नहीं लगाया, ये है खास वजह

4. ऑक्सीटोसिन हार्मोन में कमी
ऑक्सीटोसिन दिमाग में पाया जाने वाला एक शक्तिशाली हार्मोन है। इसमें कमी होने लगती है। इसे लव हार्मोन भी कहते हैं। इसके कम होने से व्यक्ति लव को एकदम भूल जाता है और उसे बस एक ही चीज से मतलब होता है।

5. फोरप्ले को नज़रअंदाज़ करना
फोरप्ले एक रिलेशन में काफी मायने रखता है। फोरप्ले यानी संबंध बनाने से पहले आप अपने साथी को कैसे तैयार करते हैं और प्यार करते हैं। लेकिन ऐसी फिल्में देखने से व्यक्ति फोरप्ले को नजरअंदाज करने लगता है।

इतिहास जगत का एक ऐसा राजा जिसने अपने शासन काल में बनवाई थी शराब की झील

6. अवैध संबंधो को बढ़ावा
अवैध संबंधो के लिए पोर्न काफी हद तक जिम्मेदार होता है। ज्यादा पोर्न देखने वाले लोग अक्सर किसी के साथ अवैध संबंध बनाने के बारे में सोचते रहते है जो समाज के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है और कई बार मर्यादा तार-तार होने की भी अशंका रहती है। यह पोर्न देखने का सबसे बड़ा नुकसान है।

Related News