खूबसूरती में लगेगा चार चांद, वियर करें ये स्टाइलिश जयपुरी लहंगे
हैंड एंब्रॉयडरी, लहरिया, शिबोरी और एप्लीक वर्क के मामले में राजस्था का कोई जबाब नहीं। यह आपको ब्राइडल वियर में वीविंग आर्ट का ट्रेंड देखने को मिलेगा। जयपुर में ब्राइडल वियर में जरदोजी, रेशम, दबका वर्क, वीविंग आर्ट गोटापत्ती के कॉम्बिनेशन में पैटर्न डिजाइन किए जाते हैं। वैसे लेहना के मामले में जयपुर बहुत ही बेस्ट है। यहां का जयपुरी लहंगा देश में फेमस है।
जयपुर का गोटा वर्क बहु फेमस है। गोटा वर्क अब सिर्फ साड़ी, लहंगा या फिर सलवार सूट पर होने वाला वर्क ही नहीं रह गया हैं, इसका दायरा काफी बढ़ गया है, और अब यह फैशनेबल ज्वैलरी में भी अपनी जगह बना रहा है।
ब्राइडल लहंगे में इन दिनों डबल दुपट्टे का ट्रेंड इन है जिसमें लहंगे से मैच करते दुपट्टे के अलावा एक नेट का दुपट्टा भी तैयार किया जा रहा है। ब्राइडल वियर में सिल्क, वैल्वेट, जार्जेट, साटन जैसे फेब्रिक का इस्तेमाल करते है।