लॉन्ग स्कर्ट के बेस्ट डिजाइन, जिन्हें पहनकर आपको मिलेगा मॉडर्न लुक
स्कर्ट का फैशन कभी पुराना नहीं होता। ये हमेशा ही चलन में रहती हैं। स्कर्ट एक ऐसा ऑउटफिट है जो हर एक लड़की पर जंचती है। मौका कोई भी हो स्कर्ट आपको क्लासी लुक देता है। आजकल लड़कियां लॉन्ग स्कर्ट पहनना बहुत पसंद कर रही है। स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। हर तरह से ये बहुत अच्छी लगेंगी और आपको बहुत मॉडर्न लुक देंगी। इसीलिए हमने आपके लिए कुछ नया डिज़ाइन के ड्रेस लाये है जरूर देखिये।
लॉन्ग स्कर्ट आरामदायक कपड़ों में से एक होता है।आप कॉलेज या ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं। यह सिंपल और हल्के रंग के लॉन्ग स्कर्ट बहुत ही खूबसूरत है। ऐसे लोंग स्कर्ट को आप तरह-तरह के टॉप या शर्ट के साथ कैरी कर सकती है।
यदि आपकी फिगर 'स्लिम' शेप में है तो आप पर A-Line स्कर्ट काफी सूट करेगी। ये स्कर्ट एकदम स्टाइलिश है, इसे आप शार्ट टॉप के साथ पहनें तो बहुत अच्छी लगेगी। इस स्कर्ट की खासियत ये है कि इसे आप चोली और दुपट्टे के साथ पहनें तो एकदम लहंगे का लुक देगी।