लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करता है खासतौर पर यंग लड़किया और महिलाए अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है फैशन टै्रंड के अनुसार हर एक चीज का खास ख्याल रखती है किसी भी खास मौके पर जाने से पहले मैकअप से लेकर अपने मनचाह आउटफिट का भी ध्यान रखती है जिससे उनका पार्टी लुक बेहद क्यूट नजर आ सके उसी तरह डे्रस मेचिंग ज्वेलरी को लेकर भी सतर्क रहती है ऐसे में इन दिनों ट्रेंड ओवरसाइज ईयररिंग्स का बहुत देखा जा रहा है जिन्हे लड़कियां बेहद पसंद कर रही है
इन्हे कैरी करने के बाद लुक भी क्लासी लगता है यहीं वजह है की ज्यादातर लड़किया पार्टी वेडिंग टाइम या नाइट फंक्शन में ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स ज्याद कैरी करती नजर आती है जो सबसे अच्छा ऑप्शन भी है इस समय इनमें चांदबाली ईयररिंग्स लड़किया पसंद कर रही है जो वेडिंग फंक्शन में आपकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देगी बॉलीवुड की कई मशूहर अभीनेत्रिया भी इस तरह की ईयरिंगस पहनना बेहद पसंद करती है


अगर आप बोल्ड लुक चाहते है तो आप भी इस बार इस तरह की चांदबाली ओवसाइज्साइज्ड ईयररिंग्स कैरी कर सकती है आपकों बतादें की इस तरह की ईयररिंग्स ग्लैमर के साथ बोल्ड लुक भी देती है जिन्हे आप् वेस्टर्न या ट्रडिशनल किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकते अगर किसी डे्रस से आप बोर हो गई पर फिर भी आप उसे ही पहनना पसंद करती है तो आपकों बतादें की इस तरह की ईयररिंग्स सिंपल सी ड्रेस के साथ भी बेहद खूबसूरत लगती है हम आपकों इनकी मशूहर डिजाइन के बारे में भी बता रहे है जिन्हे आप कैरी कर सकती है आइए देखें जरा एक नजर..


यूनिक चांदबाली विद फ्लॉवर स्टोन एंड स्मॉल, झूमका मीनाकारी वर्क वाली चांदबाली, डबल चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स विद अनकट डायमंड, स्टोन एंड बीड्स में चांदबाली, स्ट्रिंग्ड पर्ल डीटेलिंग चांब शेप्ड ईयररिंग्स , जॉ ड्रॉपिंग पोल्की चांदबाली डिजाइन ईयररिंग्स , ओवरसाइज्ड स्टोन चांदबाली विद झूमका स्टाइल इस तरह की डिजाइन भी आप कैरी कर सकती है

Related News