Lifestyle:त्वचा और बालों का सुदंर बनाए रखने के लिए आप इस प्रकार करें प्याज का इस्तेमाल
जयपुर।बदली लाइफस्टाइल में हमारी त्वचा और बालों संबंधी परेशानियां अधिक बढ़ती जा रहीं है।ऐसे में आप किचन में खाने को स्वादिष्ट बनाने वाले प्याज का इस्तेमाल कर सकती है,जो आपको बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करने के साथ त्वचा को भी आकर्षक बना सकता है।बालों को मजबूत बनाने के लिए आज के समय में प्याज प्रयोग काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत बनते हैं और बालों में एक्स्ट्रा शाइन आता है।इसके लिए आप प्याज के रस को अपने बालों में लगाकर कुछ देर तक रखें।फिर साफ पानी से अपने बालों को धो लें।इससे बालों के टूटने की समस्या दूर होती है और बालों की जड़े मजबूत होती है व बालों की चमक भी बढ़ती है। इन दिनों प्याज प्रयोग स्किन केयर के लिए भी किया जा रहा है। स्किन केयर में प्याज का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर भी काफी प्रचलित हो रहा है। प्याज में एक खास एन्जाइम होता है जो स्किन को फ्लेक्सिबल और मुलायम बनाता है जबकि स्किन पर इसके प्रयोग से स्किन ग्लोइंग भी बनती है।
आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस प्रकार करें प्याज का इस्तेमाल—
आप अगर ड्राई स्किन से परेशान हैं तो आप प्याज का फेस मास्क बनाकर प्रयोग करें। यह चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है और चेहरे पर चमक भी बढाने में मदद करता है। इसके प्रयोग से दाग-धब्बों को परेशानी भी दूर होती है और हमारी त्वचा बेदाग नजर आती है। इसके प्रयोग के लिए आपको 3 चम्मच दही और एक छोटा प्याज चाहिए।सबसे पहले प्याज को पीसकर पेस्ट बना लें,फिर इसमें प्याज के पेस्ट और 3 चम्मच दही को अच्छी तरह से मिलाएं।इसके बाद आप पेस्ट को अपने चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें।आप थोडी देर तक इस पेस्ट को लगा रहने दे और जब यह सुखने लगें, तो इसे धो दें। ऐसा आप सप्ताह में एक दिन कर सकते हैं।इससे आपके चेहरे की त्वचा निखार बढ़ेंगा।