lifestyle news : मिसरी का हर दिन सेवन करने से होंगे ये फायदे, जानें मिसरी के लाभ
मिसरी का प्रयोग हम सभी के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। ज्योतिष में मिसरी का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है। माना जाता है कि मिसरी खाने से न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है बल्कि मिसरी के प्रयोग से आपको शरीर को बल और मजबूती मिलती है।
नियमित रूप से भोजन के बाद मिसरी का सेवन करना काफी लाभप्रद होता है। इससे वाणी में मधुरता और प्रभाव में वृद्धि होती है। रोजाना की पूजा में भगवान को कम से कम एक बार मिसरी का भोग जरूर लगाएं।
मिसरी का बुरादा बनाकर उसे आटे में मिला लें और शनिवार को काली चीटियां जहां हों वहां इसे रख आएं। शनि का प्रतिकूल प्रभाव दूर होगा। शनि का प्रतिकूल प्रभाव समाप्त होने से आपके घर में फिर से समृद्धि आने लगती है और आपके बिगड़े हुए काम फिर से बनना शुरू हो जाते हैं।
मिसरी के दानों को सौंफ में मिलाकर खाने से जहां राहु का प्रतिकूल प्रभाव दूर होता हैं और पाचन शक्ति मजबूत होती है।
यदि आपको काफी समय से प्रयास करने पर भी नौकरी नहीं मिल रही है तो बुधवार के दिन थोड़ा सा कपूर और मिसरी लें और दोनों चीजों को एक साथ दान करें।