हथेली में छुपी होती है हर व्यक्ति की लाइफ लाइन जानिए कितने साल जियेंगे आप
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक हस्त रेखाओं के अध्ययनानुसार संपूर्ण जीवन के क्रियाकलापों के साथ-साथ जीवन धारण कर एक लेख हथेलियों की रेखाओं में छुपा होता है। आइए जानते हैं आपकी हथेली में मौजूद रेखाओं के बारे में जो जीवनकाल की जानकारी देती हैं।
कलाई और हथेली के जोड़ वाले स्थान को मणिबंध कहते हैं। मणिबंध में मौजूद रेखाओं की संख्या अनुसार लंबे या लघु जीवन का पता चलता है। यदि मणिबंध में केवल एक रेखा नजर आए तो ऐसे व्यक्ति लंबी आयु के भोगी नहीं होते हैं, लगभग 25 वर्षों की उम्र में ही जीवन समाप्त होने की प्रबल संभावना होती है।
यदि मणिबंध में दो रेखाएं हो तो 50 वर्षों तक की आयु प्राप्त होती है। दोनों हाथों को मिलाकर किसी व्यक्ति के मणिबंधों में तीन रेखाएं हों तो व्यक्ति 75 से 80 साल तक की आयु तक जीवित रहता है। वहीं किसी व्यक्ति के दोनों हाथों के मणिबंधों में मौजूद रेखाएं क्रमशः चार-चार हों तो व्यक्ति का जीवन 100 वर्ष से भी अधिक का होता है।