LIC: बीमा ज्योति पॉलिसी है बहुत ही फायदेमंद, कर दें निवेश
इंटरनेट डेस्क। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाओं में लोगों का विश्वास बना हुआ है। इसी के कारण बड़ी संख्या में लोग एलआईसी की योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं। आज हम आपको एलआईसी की बीमा ज्योति पॉलिसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस पॉलिसी के तहत निवेशक के परिवार को सुरक्षा के साथ सेविंग का भी लाभ मिलता है।
ये एकमुश्त गारंटीड रिटर्न पॉलिसी है। इसमें तहत अगर पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी की अवधि के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है। अगर स्कीम के मैच्योर होने तक निवेश के जीवित रहने पर उसे एकमुश्त गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस पर लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।
इसमें व्यक्ति कम से कम 5000 रुपए का निवेश कर सकता है। इसमें 15 से 20 साल के लिए निवेश करना होता है। आपको आज ही एलआईसी की इस शानदार पॉलिसी में निवेश कर देना चाहिए।
PC: lic businesstoday