कंगना अपने दिन की शुरुआत एक गिलास पानी के साथ करती हैं. इसके बाद वो एक कप कड़क चाय पीती हैं. कंगना को चाय बहुत पसंद है जिसे वो छोड़ नहीं सकती.

कंगना को नारियल पानी काफी पसंद है. अगर वो शूट पर होती हैं तो नारियल पानी के साथ स्नैक्स भी लेती हैं. लेकिन अगर घर पर हैं तो सिर्फ नारियल पानी पीती हैं. इसके अलावा कंगना फ्रेश नींबू पानी या बटर मिल्क भी ऑप्शन में रखती हैं.

कंगना दोपहर के खाने में ज्यादातर सब्जी, दाल और चावल खाती हैं. चावल के साथ कंगना को पकौड़ा कढ़ी भी खूब पसंद है. इसके अलावा उन्हें मराठी खाना पोम्फ्रेट फिश करी या पैन फ्राइड भी पसंद है. कंगना गर्मिंयों में खाने के साथ दही भी खाती है.

रात के समय कंगना हल्दी वाला दूध जरूर पीती हैं. खासतैर से कोरोना के इस वक्त में कंगना अपनी इम्यून‍िटी बढ़ाने के लिए इस तरह का दूध जरूर पीती हैं.

Related News