इन 5 जगह हँसाना आपको बनाता है पाप का भागीदार
हम सभी सामाजिक जीवन में सुख और दुख में शामिल होते हैं। हमारी सब के प्रति सामाजिक और नैतिक मर्यादाएं होती हैं। मर्यादा के विरूद्ध व्यवहार करना अशोभनीय माना जाता है। लेकिन आज हम आपको शास्त्रों के अनुसार ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहाँ अगर आप हँसते हैं तो आपको पाप का भागीदार बनाता है।
# जब कोई किसी अपने को खो चूका होता है और श्मसान में जाते हैं तो उस अवस्था में हँसे तो वो 100 पाप के बराबर है। ये उस परिवार का अपमान भी है जो शोक में डूबा है।
# जब आप शोक यात्रा में जा रहे है तो उस समय हंसी ठिठोली नहीं करनी चाहिए।
# किसी की तीये की बैठक में जाते हैं तो वहां पर पाठ सुनना चाहिए और हंसी ठिठोली नहीं करनी चाहिए।
# जब आप मंदिर जाते हैं और आप कुछ मांग रहे है भगवन से तो आपको बहुत शांत मन से भगवान को याद करना चाहिए। यहाँ पर आपको हंसना नहीं चाहिए।
#अगर आप किसी महा पुरुष की कथा में गए है तो वहां पर बैठ कर जो ज्ञान वो बाँट रहे है उसे ध्यान पूर्वक सुने नाकि खुद की बाते करे।