Rochak: अनोखी खूबी के लिए जानी जाती है यह रहस्यमयी छिपकली, जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो पूरी दुनिया में अलग-अलग प्रजातियों की छिपकलिया मौजूद है जिनमें से कई छिपकलिया अनोखी होती है। दोस्तों आज हम आपको धरती की सबसे रहस्यमई छिपकली के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी अनोखी और खास खूबी के लिए जानी जाती है। आज हम आपको न्यूजीलैंड में पाई जाने वाली तुआआरा प्रजाति की छिपकली के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सिर के ऊपर त्वचा की परतों के नीचे तीसरी आंख होती है। दोस्तों इस तीसरी आंख की सहायता से यह छिपकली सूरज की रोशनी को ट्रैक करने का काम करती है।