कंगना की इस सिम्पल सी बैग की कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर चर्चा में रहती है। मौका कोई भी हो कंगना कभी महंगी ड्रेस तो कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने नी-लेंथ पर्पल ड्रेस के साथ शोेल्डर पर कोट कैरी किया, जो उनके एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट कर रहा था।
एयरपोर्ट पर कंगना ने क्रिश्चियन डायर का ब्लू एंड ग्रे कलर का टोट बैग कैरी किया था। दिखने में तो यह हैंडबैग काफी सिंपल लग रहा था, लेकिन इसकी कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप। कंगना के इस हैंड बैग की कीमत लगभग 1.92 लाख रुपए है।
आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं कि कंगना के बैग्स कीमत चर्चा में रही इससे पहले कई बार कंगना अपने बैग की वजह से चर्चा में रही है। बात अगर उनके वर्क प्लेस की करें तो कंगना की फिल्म मणिकर्णिका काफी सुपरहिट रही, लेकिन कहब है की बहुत जल्द एक और फिल्म में आने की तैयारी में लगी है।