रेल की यात्रा तो हम सभी करते हैं, लेकिन हर बार इसके बारे में कुछ न कुछ नया ही जानने को मिलता है। आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर लगा बोर्ड जिसमें स्टेशन के नाम के साथ समुद्र तल से उसकी ऊंचाई भी लिखी होती है।

तो आखिर क्यों ऐसा लिखा होता है. लेकिन उससे पहले आपे लिए ये जानना जरूरी है कि समुद्र तल से ऊंचाई का मतलब क्या होता है ?

दुनिया गोल है। दरइसल वैज्ञानिकों को पूरी दुनिया की एक समान ऊंचाई को नापने के लिए एक ऐसे केंद्र बिंदु की आवश्यकता होती है जो कि हमेशा एक सामान रहे। लिहाजा इस मामले में समुद्र परफेक्ट है। क्योंकि समुद्र का पानी एक समान रहता है। इसलिए समुद्र तल की ऊंचाई लिखी जाती है।

खासतौर पर रेल के ड्राईवर और गार्ड के लिए लिखी होती है। असल में ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि इसके अनुसार ही रेल का ड्राईवर गाड़ी का गति को नियंत्रित कर लें। उदाहरण के लिए जब कोई ट्रेन 200 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई से 300 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई की तरफ जा रही तो इस बोर्ड को देखकर ही ड्राईवर को इस बात का अंदाजा लगाता है कि उसको ट्रेन के इंजन को स्पीड कितनी देनी है।

इसके अलावा इसकी मदद से ट्रेन के ऊपर लगे बिजली के तारों को एक सामान ऊंचाई देने में भी मदद मिलती है। जिस से ट्रेन बिजली के तारों को टच ना हो।

Related News