पहलवानों के कान आम इंसानों के मुकाबले अलग क्यों दिखते हैं,जानें
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पहलवान बनने के लिए डाइट चार्ट के साथ-साथ काफी मेहनत और मशक्कत भी करनी पड़ती है, जिसके लिए सालों का समय लग जाता है। अक्सर आपने देखा की पहलवानों के कान आम इंसानों के मुकाबले थोड़े अलग दिखाई देते हैं। दरअसल दोस्तों पहलवानों के कानों की हड्डियां प्रैक्टिस करते समय धीरे-धीरे टूट जाती है, जिसके कारण ही उनके कान आम इंसानों के मुकाबले अलग दिखाई देते हैं। बता दे कि इस पूरी प्रक्रिया को अंग्रेजी में कॉलीफ्लावर एयर कहा जाता है।