जाने क्यों सड़क पर गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं कुत्ते
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अक्सर आपने सफर करते समय देखा होगा कि कुत्ते गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं, हालांकि सभी लोग इसे आम बात मान कर इग्नोर कर देते हैं। दोस्तों क्या आपको पता है कि आखिर क्यों कुत्ते गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कुत्ते गाड़ी के पीछे इसलिए दौड़ते हैं कि जब वह गाड़ी कहीं ओर खड़ी होती है तो कोई कुत्ता उसके टायर पर पेशाब कर देता है। जब यह गाड़ी सफर करते समय किसी दूसरे इलाके में पहुंचती है, तो वहां के कुत्ते टायर पर लगे दूसरे इलाके के कुत्ते के यूरीन की गंध सूंघकर गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं। कुत्ते अपने तेज नाक और सूंघने की क्षमता के बल पर टायर पर लगे यूरिन की गंध से पता लगा लेते हैं कि यूरिन किसी अनजान कुत्ते का है। दोस्तो यही वजह है कि अक्सर कुत्ते गाड़ी के पीछे दौड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं।