केला फ्रिज में रखने पर खराब क्यों हो जाता है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों केले में कई पोषक तत्व होते हैं जिस कारण केले का सेवन हमारी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होता है। दोस्तों जब भी हम घर पर केले लाते हैं तो कई बार खाने के बाद भी केले बच जाते हैं। दोस्तों कई लोग केले को फ्रीज में रख देते हैं, हालांकि फ्रिज में रखने पर केला खराब हो जाता है। दोस्तों ज्यादातर लोगों को शायद ही पता होगा कि आखिर केला फ्रिज में रखने पर खराब क्यों हो जाता है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दे की केला गर्म वातावरण में उगता है, इसलिए जैसे ही इसे फ्रिज में रखते हैं तो फ्रिज की ठंडक में यह खराब होने लगता है।