नारियल का तेल बढ़ा सकता है आपकी खूबसूरती, जानें ये उपाय
हमारी त्वचा को पोषण की बेहद जरूरत होती है। खासकर बदलते मौसम में त्वचा रूखी और शुष्क हो जाती है। सौंदर्य के लिहाज से नारियल के तेल का इस्तेमाल करना गुणकारी साबित होता हैं। इसके उपयोग आप कई तरह से कर सकते हैं। इसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
मेकअप प्राइमर
नारियल तेल चेहरे के लिए बेहद ही आवयश्क होता है। इसमें स्किन को हाइड्रेट करने के सभी गुण होते हैं। इसे आपको मेकअप से पहले पूरे फेस पर लगाना चाहिए। आप मेकअप करने से पहले प्राइमर की तरह नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
मेकअप रिमूवर
आप मेकअप करने के बाद मेकअप को रिमूव करने के लिए भी नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुनगुने नारियल के तेल की मसाज आपके चेहरे को ताजगी भी देगी और मेकअप प्रोडक्ट का साइडइफेक्ट भी नहीं होगा।
होठों की नरमी
आप होठों की नमी बनाए रखने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप घर पर ही एक छोटे से कंटेनर में लिप कलर के साथ स्टोर करें। इसे लगाने से होठों में नरमी भी बनी रहेगी और आप कलर का भी मजा ले सकती हैं।
बालों के लिए
बालों की सही देखभाल नारियल के तेल से बेहतर हो ही नहीं सकती।नारियल के तेल से बालों का रूखापन खत्म हो जाता है।
डैंड्रफ के लिए
डैंड्रफ की समस्या है तो बालों में नारियल तेल से मसाज करें। इस से बालों में रूखापन नहीं रहेगा।अगर रूखेपन से एक बार निजात मिल गयी तो डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी।