दुनिया की सबसे खतरनाक कॉफी कौन सी है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। अधिकतर युवा आज चाय की जगह कॉफी पीना पसंद करते हैं। यही वजह है कि आज आपको लगभग सभी शहरो में कॉफी कैफ़े देखने को मिल जाएंगे, जहां अलग-अलग फ्लेवर की कॉफी बनाई और बेची जाती है। दोस्तों कुछ कॉफी ऐसी भी होती है जो अपनी रोचक और खास खूबियों के लिए चर्चित रहती है। आज हम आपको दुनिया की सबसे स्ट्रांग और खतरनाक कॉफी के बारे में बताने जा रहे है, जिसका नाम Death wish coffee है। दोस्तों आपको जानकर हैरान होगी कि इस कॉफी में सामान्य कॉफी की तुलना में 200 गुना ज्यादा कैफ़ीन होता है जो दिल की बीमारी या फिर जिन्हें दिन में ज्यादा नींद आती है उन लोगों को दी जाती है।