जानिए दुनिया का सबसे लंबा Dead-Straight Train Track कौन सा है, डर-डर के करना पड़ता है सफर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में अधिकतर लोग लंबे सफर के लिए ट्रेन का उपयोग करते हैं, जो कम कीमत पर आसानी से सफर करा देता है। हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में रोजाना हजारों ट्रेंन सफर करती है, जो लाखों रेलवे ट्रैक से होकर गुजरती है। दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे रेलवे ट्रैक भी बने हुए हैं, जो अपनी अजीबोगरीब और अनोखी खूबियों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दोस्तों कुछ रेलवे ट्रैक ऐसे भी है, जिस पर सफर करते समय यात्रियों की सांसे थम से जाती है। दोस्तो आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबे डेड-स्ट्रेट रेलवे ट्रैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर सफर करते समय यात्रियों की सांसे थम से जाती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा डेड-स्ट्रेट रेलवे ट्रैक Nullarbor Plain को माना जाता है, जो ऑस्ट्रेलिया में बनी है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रेलवे ट्रैक करीब 297 मील लंबा है।