लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में वर्तमान में 1 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का नोट चलन में है। हम आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद से भारत में 2000 रुपए और 200 रुपए का नोट भी छापा जाने लगा है। दोस्तों ज्यादातर भारतीय लोगों को शायद ही मालूम होगा कि कौन सा भारतीय नोट कितने रुपए की लागत में छापा जाता है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी 2000 के भारतीय नोट को छापने में करीब 4.18 का खर्च आता है और 500 के नोट छापने में करीब 2.57 रुपे खर्चा आता है। दोस्तो वहीं 100 का भारतीय नोट 1.51 रुपए 20 का भारतीय नोट 1 रुपए और 10 रुपए का भारतीय नोट करीब 1.01 रुपए में छापा जाता है।

Related News