Nike किस देश की कंपनी है और इसके मालिक कौन है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आजकल लगभग सभी लोग नाइकी कंपनी के जूते टी-शर्ट और कई तरह के आउटफिट पहनने लगे हैं, लेकिन दोस्तों अधिकतर लोगों को नाइकी कंपनी के बारे में काफी कम जानकारी मालूम है। दोस्तों आज हम आपको नाइकी कंपनी से जुड़ी खास जानकारियां देने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि नाइकी एक अमेरिकन मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन है, जिसका पूरा नाम नाइकी इंडस्ट्रीज है। नाइकी पूरी दुनिया में कपड़े, फुटवियर, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की डिजाइन, निर्माण, मार्केटिंग तथा उनको बेचने का कार्य करता है। जानकारी के लिए बता दें कि नाइटी की स्थापना 25 जनवरी 1964 को हुई थी, जिसको फिल नाइट तथा उनके कोच बिल बोअर मेन ने मिलकर स्थापित किया था। आपको बता दे कि शुरुआत में इस कंपनी को ब्लू रिबन स्पोर्ट्स (बीआर एएस) के नाम से स्थापित किया गया था, लेकिन 30 May 1971 को इसको नाइके इंडस्ट्रीज के नाम से आधिकारिक तौर पर पहचाने जाने लगा। दोस्तों आपको बता दे की इस ब्रांड का नाइकी नाम ग्रीक की एक देवी के नाम से लिया गया है, जिनको 'जीत की देवी' कहा जाता है।