सड़क पर लगी पीली लाइटों को क्या कहते हैं, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज पूरी दुनिया में लगभग सभी जगह सड़कें बनाई जा चुकी है, ताकि लोगों का सफर आसानी से हो सके। दोस्तों सड़क बनाते समय सड़क पर तरह-तरह के यातायात संकेत बोर्ड भी लगाए जाते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि सड़क के ऊपर भी सफेद और पीली पट्टी बनाई जाती है साथ ही सड़क के बीचो बीच पीली छोटी लाइटें भी लगाई जाती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सड़क पर लगाए जाने वाले इन छोटी पीली लाइटों को Road stud कहा जाता है। दोस्तों बता दे की इन Road stud की कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये तक होती है।