जानिए आपकी त्वचा के लिए कौन सा साबुन रहेगा उपयुक्त, जिससे बनी रहे आपकी सुंदरता!
शरीर को साफ और शुद्ध रखना बहुत जरुरी होता है। ऐसा करने से हम सभी बीमारियों से बचे रहेंगे साथ ही सुंदरता को भी चार चांद लग जाएंगे। इसलिए बॉडी को साफ़ रखने का सबसे अच्छा उपाय है स्नान करना। बता दें कि रोजाना स्नान करने से हमारी त्वचा पर लगे धूल मिट्टी के कण और कीटाणु साफ हो जाते हैं। इस स्टोरी में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि स्नान करते वक्त कौन सा साबुत आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त रहेगा, ताकि त्वचा भी सुंदर बनी रहे और कीटाणु भी साफ हो जाएं। बता दें कि त्वचा की प्रकृति के मुताबिक ही साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।
बढ़िया साबुन के गुण
- त्वचा की सफाई
- स्नान करते समय ताज़गी का अहसास होना
- त्वचा को नरम व मुलायम बनाए
- त्वचा के बाहरी परत को नरम रखे
- त्वचा में विटामिन्स एवं अन्य पोषक तत्वों के लेवल को बरकरार रखे
जानिए कैसे करे उपयुक्त साबुन का चयन?
- अगर त्वचा पर कील-मुहांसे ज़्यादा होते हैं तो आपको ग्लाइकोलिक एसिड युक्त साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कि आपकी त्वचा स्वस्थ बनी रहे।
- साधारण त्वचा के लिए आप अपनी पसंदीदा खुशबू वाले साबुन से नहा सकते हैं।
- यदि त्वचा संवेदनशील है, फिर आप हाइपोएलर्जेनिक साबुन का इस्तेमाल करें।