मैरिड लाइफ में खुशियां लाएंगे ये वास्तु टिप्स
नए वैवाहिक जीवन की शुरुआत हर कोई हस्ते-खेलते हुए करना चाहता है। यदि आपकी भी नई-नई शादी हुई है तो आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वैसे वास्तु के अनुसार शादी के बाद हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है।जिससे हमारे नए जीवन की शुरुआत अच्छी तरह हो सके। तो चलिए जानते हैं नए शादीशुदा जीवन की शुरुआत में आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
बैडरुम को रखें साफ: बेडरूम को हमेशा साफ़ सुथरा रखें। अपने बैड का रोजाना झाड़ने से आलस और गलत ख्याल आपसे दूर भागेंगे। बेड हमेशा वुडन का होना चाहिए,न कि लोहे का।
दीवारों का रंग: शादी वाले घर में सबसे पहला काम घर की दीवारों को रंग करवाना होता है। ध्यान रखें कभी भी घर की दीवारों को गहरे रंग से न सजाएं। बल्कि हल्के और आंखों को ठंडक देने वाले रंग ही करवाएं। इ
फोटो कैप्शन: घर और कमरे की दीवारों को हमेशा अच्छी यादों से भरपुर तस्वीरों के साथ सजाने से संबंधों में मधुरता आती है। छोटी-मोटी अनबन तो हर रिश्ते में होती ही है, लेकिन ये तस्वीरें आपको अच्छे दिनों की याद दिलाकर एक नई शुरुआत करने में मदद करेंगी।