जिस तरह से हालत कोरोना के देखने को मिले इस दौरान हर कोई अपनी डाइट को लेकर सजक दिखे लेकिन बात करे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तो वे केवल भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। अपने राजनीति दुनियां से हटकर नरेंद्र मोदी अपने लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चे में रहती है, जैसे कि उनका ड्रेसिंग स्टाइल उनका डाइट प्लान ये सब हमेशा चर्चे में रहता है। आज हम आपको आज हम आपको उनकी फ़ूड हैबिट्स और उनके पूरे खर्च के बारे में बताने जा रहे हैं।


मोदी सुबह पांच बजे उठ जाते हैं और योग आदि कर के नहा धो कर सुबह 7:00 बजे तैयार हो जाते हैं। इसके बाद पीएम मोदी नाश्ता करते हैं और नाश्ते में उन्हें थेपला, ढोकला या फिर पोहा खाना पसंद है।

दोपहर के खाने में मोदी गुजराती या दक्षिण भारतीय हल्का खाना पसंद है। डिनर में वे में रोटी, दाल और दही इत्यादि शामिल होते हैं। नवरात्रि में पूरे 9 दिनों का व्रत भी रखते हैं और उस दौरान वह दिन में केवल 1 फल खाते हैं।


इस से एक बात साफ़ है कि उनकी दिनचर्या एक आम आदमी के समान है और भोजन भी वे एक आम आदमी की तरह ही लेते हैं। इसका रोजाना का खर्चा 200 रुपए या कम ही आता होगा।

Related News