अरेंज मैरिज से पहले जानें यह 5 बातें, रिश्तों में बनी रहेगी मजबूती
दोस्तों, आप को बता दें कि लव मैरिज की तुलना में अरेंज मैरिज आज भी कहीं अधिक होता है। भारत ने चाहे कितनी ही उन्नति कर ली हो, लेकिन यहां के अधिकांश युवा शादी का फैसला अपने माता-पिता पर ही छोड़ते हैं। हां, अरेंज मैरिज से पहले इन 5 बातों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अन्यथा रिश्तों में वह प्यार और मजबूती नहीं आती है, जो होनी चाहिए।
समय-सीमा सुनिश्चित करें
अरेंज मैरिज के दौरान तुरंत शादी के बंधन में ना बंधें। घर के बड़े-बुर्जुग आपका रिश्ता किसी के साथ तय करें लेकिन शादी से पहले अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें। ऐसा करके आप उन्हें समझ सकते हैं।
पार्टनर से कुछ नहीं छुपाएं
सच की बुनियाद पर होने वाली शादी हमेशा मजबूत रहती है। शादी से पहले अपने जीवनसाथी से कुछ भी नहीं छुपाएं। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन भविष्य में भी सुखमय बीतेगा।
बराबर आर्थिक साझेदारी की बात
बराबर आर्थिक साझेदारी नहीं होने से बहुत सी शादियों में दिक्कत पैदा हो जाती है। इसलिए वर-वधू के परिवारों को इस मुद्दे पर बैठकर विधिवत बात करनी चाहिए। पार्टनर की सैलरी और मासिक आय आदि पर भी खुलकर बातचीत करनी चाहिए।
परिवार के साथ समय बिताएं
जिससे आपकी शादी होने वाली उसके परिवार संग भी समय बिताएं। ऐसे में यह बात आप अच्छी तरह से जान पाएंगे कि परिवार के लोगों की दामाद अथवा बहू से क्या-क्या उम्मीदें हैं। ऐसा करके आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं।
इच्छाएं जाहिर करते रहें
शादी से पहले पार्टनर से अपनी हर इच्छा जाहिर करें। आप पार्टनर को यह जरूर बताएं कि शादी के बाद वह कहां घूमना जाना चाहते हैं अथवा कुछ नया करना चाहते हैं। यह सभी बातें बहुत मायने रखती हैं।