न्यूज़ डेस्क। हमारे भारत देश में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले ज्योतिष शास्त्र में शुभ मुहूर्त को देखा जाता है और अगर बात शादी की आ जाए तो लड़का और लड़की की कुंड़ली का मिलान किया जाता है इसके बाद ही दोनों की शादी करबाई जाती है लेकिन आपने देखा होगा की अगर लड़का और लड़की की कुंडली में अगर मांगलिक दोष होता है तो शादी करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। क्योंकी मांगलिक दोष को शादी के लिए अशुभ माना जाता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की किस तरह आप अपनी कुंड़ली से मांगलिक दोष का निरवारण कर सकते हैं।

आपको बता दें की जब कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव के घर में मंगल ग्रह बैठा होता है तो उस व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष लग जाता है। अगर किसी की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उसके लिए जीवनसाथी भी मंगलीक ही होना जुरुरी होता है तभी मांगलिक दोष का निवारण हो सकता है।

इसके अलावा हमारे न ज्योतिष शास्त्र में मांगलिक दोष के निवारण के लिए कई उपाय भी बताए गये हैं जिनके करने से यह दोष खत्म हो जाता है इसके लिए आप शादी से पहले घर के पास किसी भी पीपल के पेड़ से विधी पूर्वक शादी कर लें और इसके बाद इस पेड़ को काट दें इससे भी आपका मांगलिक दोष खत्म हो जाता है।

Related News