इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार भगवान मंगल का वार होता है । मंगल अर्थात् साक्षात् श्री शिव। कहा जाता है कि मंगल की उत्पत्ति धरती से ही हुई है।

इसलिए मंगल को भूमि पुत्र भी कहा जाता है। मंगल के ही समान एक और स्वरूप में मंगलवार के दिन पूजन किया जाता है वह है अंगारेश्वर। ये अंगारेश्वर भगवान शिव के पसीने से ही उत्पन्न हुए थे।

दोस्तों आज हम आपको भगवान मंगल की पूजा करने की विधि बता रहे है। जिनको अपनाकर आप भगवान मंगल की कृपा पा सकते है। तो दोस्तों आप भी पूजा की विधि के बारे में जान लीजिये।

भगवान मंगलदेव के ये 21 नाम

मंगल

भूमिपुत्र

ऋणहर्ता

धनप्रदा

स्थिरासन

महाकाय

सर्वकामार्थसाधक

लोहित

लोहिताक्ष सामगानंकृपाकर


धरात्मज

कुज

भूमिजा

भूमिनंदन

अंगारक

भौम

यम

सर्वरोगहारक

वृष्टिकर्ता

पापहर्ता

सर्वकाम

फलदाता


दोस्तों इन नामों को नियमित रूप से जाप करने से आपकी जीवन से जुडी सभी परशानियों से छुटकारा मिलेगा। मंगल देव की पूजन के दौरान भगवान को लालवस्त्र धारण करवाया जा सकता है।

यही नहीं भगवान की पूजा - अर्चना की जा सकती है। षट्गंध, धूप, फूल, लालचंदन, दीपक, लाल गंध आदि से भगवान का पूजन करें।

अखंड सौभाग्य, पुत्र, पति का सुख, आयु की प्राप्ति, आरोग्यता, भूमि की प्राप्ति आदि भी इस तरह के पूजन से होती है।

Related News