हर 1 मिनट में जानिए कितना कमाते हैं मुकेश अंबानी!
रिलाइंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, बार्कलेज-हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में उन्हें 2018 का सबसे अमीर भारतीय बताया गया है। खासबात ये हैं कि वह पिछले सात साल से लगातार भारतीय अमीरों की लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनकी संपत्ति 3.71 लाख करोड़ बताई गई है।
बार्कलेज-हुरुन इंडिया ने 2018 के रईस भारतीयों की लिस्ट जारी की है, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1,000 करोड़ के क्लब में 831 लोग शामिल हुए हैं,रिपोर्ट बताती है कि 2016 के मुकाबले भारत में अरबपतियों की संख्या में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश अंबानी की रोजाना की आमदनी 300 करोड़ रुपये है। आंकड़ों के मुताबिक 2015-2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई 27,630 करोड़ रूपए हुई थी। कंपनी में बतौर प्रमोटर मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 44.7% है। इस हिसाब से अंबानी का हिस्सा 12,351 करोड रूपए हुआ। इससे हर महीने की कमाई निकालें तो ये हुई 1029 करोड़ रुपए। यानी एक हफ्ते में औसतन 257 करोड़, एक दिन में 34 करोड़ आ रुपए है।यानी एक घंटे की कमाई 1.4 करोड़ रूपए और एक मिनट में कमाई 2.35 लाख रूपए है।