जानिए इस हिल स्टेशन के बारे में जो खूबसूरती में मनाली-शिमला तक को मात देता है,नजर डाले
हिडन वैली बेहद खूबसूरत जगह है जहां यंगस्टर्स एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाते हैं,आप भी हिडन वैली में ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और रिवर राफटिंग जैसे स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं,यहाँ कपल्स के लिए भी बहुत अच्छे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं जो ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।
कुन्नूर एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जो घने जंगलों से घिरा हुआ है,कुन्नूर समुद्र तल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर है।
यहां जाने के लिए पहले से टिकट बुक कराना ठीक रहेगा, क्योंकि यहां हर सीजन में पर्यटकों की भीड़ रहती है यहाँ दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं।
कुन्नूर में कई साइट सीन्स हैं, जिसका लुफ्त उठाया जा सकता है साथ ही कुन्नूर हरी-भरी वादियों और खूबसूरत वॉटर फॉल की वजह से जाना जाता है।
कुन्नूर में खूबसूरत पहाड़ के अलावा एक वॉटर फॉल भी है, जो कैथरीन वाटर फॉल के नाम से जाना जाता है,ये एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जहां लोगों का तांता लगा रहता है,ये वॉटर फॉल घने जंगलों से घिरा हुआ है।
यहां कि खास बात ये है कि यहां डॉल्फिन नोज बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है, जो अधिकतर कोहरे से ढकी रहती है, इस जगह का नाम डॉल्फिन नोज इसलिए पड़ा क्योंकि ये जिस पहाड़ी पर स्थित है, उसका शेप डॉल्फिन नोज की तरह है।