चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती के इन फायदों के बारे में जान, इसका इस्तेमाल किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जिनके दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है. जी हां कई लोग ऐसे होते है, जिन्हे अगर दिन की शुरआत में चाय न मिले, तो उनका दिन ही शुरू नहीं होता. अब जाहिर सी बात है कि चाय पीने से इंसान को ताजगी मिलती है. इसलिए तो ज्यादातर लोग सुबह सुबह केवल चाय पीना ही पसंद करते है. वैसे आपको बता दे कि आज हम यहाँ चाय पर चर्चा करने के लिए नहीं बल्कि चायपत्ती के बारे में आपको कुछ खास जानकारी देने के लिए आये है.
जी हां आमतौर पर हम चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती यानि छनी हुई चायपत्ती को बेकार समझ कर कूड़ेदान में फेंक देते है. जब कि ऐसा करना सही नहीं है. वो इसलिए क्यूकि जब आपको इस बची हुई चायपत्ती के फायदों के बारे में पता चलेगा, तब आप खुद इसका इस्तेमाल किए बिना नहीं रह पाएंगे. यानि अगर आप भी चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती फेंक देते है, तो आपको एक बार ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. तो चलिए अब आपको इसके फायदों के बारे में जरा विस्तार से बताते है.
१. गौरतलब है कि चाय बनाने के बाद जो चायपत्ती बच जाती है, उसे दोबारा उबाल लीजिये. जी हां उबालने के बाद उसे किसी कंटेनर में बंद करके रख दीजिये. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इसका इस्तेमाल करके आप लकड़ी से बनी चीजों को आसानी से चमका सकते है.यानि इससे आप लकड़ी से बना कोई भी सामान साफ कर सकते है.
२. इसके इलावा बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल बर्तनो को साफ करने के लिए भी किया जाता है. बता दे कि बची हुई चायपत्ती को विम पाउडर में मिला कर आप इसका इस्तेमाल बर्तनो को साफ करने के लिए कर सकते है. यक़ीनन इससे आपके बर्तन एकदम चमक जायेंगे.
३. गौरतलब है कि अगर आपको कही घाव या चोट लगी हो तो आप बची हुई चायपत्ती को उबाल कर इसे अपनी चोट पर भी लगा सकते है. जी हां इससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहता और चोट जल्दी ठीक हो जाती है.
४. इसके साथ ही जो लोग अपने बालो को चमकदार बनाना चाहते है, वो भी चायपत्ती के पानी का इस्तेमाल कर सकते है. जी हां इस तरीके के अनुसार बची हुई चायपत्ती को आप जिस पानी में उबालेंगे, उसी पानी से अपने बाल धो लीजिये. यक़ीनन ये तरीका काफी असरदार है और इससे आपके बाल एकदम चमकने लगेंगे.
५. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि काबुली चने की रंगत बढ़ाने के लिए भी आप इस चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए बची हुई चायपत्ती को एक पोटली में बाँध कर उसे कुकर में डाल दीजिये. यक़ीनन इससे आपके काबुली चने बेहतर से बेहतरीन हो जायेंगे. बरहलाल आज तक आपने शायद ही बची हुई चायपत्ती के ऐसे फायदों के बारे में कही पढ़ा होगा. इसलिए अब से बची हुई चायपत्ती को फेंकने की बजाय इसका भरपूर इस्तेमाल करे.