गांजा सूंघने वालों को ये कंपनी दे रही लाखों का सैलरी पैकेज, जानें
आपने कई अजीब नौकरियों के बारे में सुना होगा। आज हम आपको एक ऐसी ही नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको कर के आप लाखों का सैलरी पैकेज पा सकते हैं। इस नौकरी को कर के आप हर महीना 2 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। गांजे की समीक्षा करने वाली एक वेबसाइट AmericanMarijuana.org उन लोगों की तलाश कर रही है जो गांजे को सूंघ कर उसकी क्वालिटी बता सके।
इस कंपनी के फाउंडर ड्विथ ब्लेक का कहना है कि जो भी इस जॉब के लिए चुना जाएगा उसे वो सब टेस्ट करना होगा जो भी मार्केट में आएगा। इस काम के लिए हर महीने 2 लाख से ज्यादा सैलरी और वीड से जुड़े गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।
इस नौकरी को वही कर सकता है जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर हो और वो अमेरिका या कनाडा का निवासी हो। इस नौकरी को पाने के लिए जो भी शख्स है उसे रिज्यूम में इन बातों को लिखना होगा, जैसे - अपने बारे में बायोग्राफी, गांजे के लिए क्यों पैशेनेट हैं (इस टॉपिक पर 60 सेकेंड का वीडियो) और मरिजुआना के छ निकनेम्स। द सन के मुताबिक, 'गांजे से जुड़े प्रोडक्ट्स तरह-तरह के फॉर्म में होंगे जैसे कुछ को खाना होगा, तो कुछ को पीना होगा।'