इतना आता है Nita Ambani के घर एंटीलिया का बिल, जानकर उड़ जाएंगे होश
दुनिया के शीर्ष बिजनेस टाइकून में से एक, मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पास बहुत सी लग्जरी चीजें हैं जिनमे कारें, प्राइवेट जेट और बहुत कुछ शामिल हैं।
बात करें मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की गिनती दुनिया के सबसे महंगे और भव्य रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में होती है। इस घर में देखरेख के लिए 600 कर्मचारी तैनात हैं।
आपको जान कर हैरानी होगी कि एंटीलिया की छत पर तीन प्राइवेट हैलीपैड और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भी है। इस बिल्डिंग में 168 कार का गैराज, एक थियेटर, बॉलरूम, टैरेस गार्डन, स्पा, स्विमिंग पूल, हेल्थ सेंटर आदि सभी तरह की सुविधाए मौजूद है।
‘मुंबई मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश और नीता अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में अकेले जितनी बिजली की खपत है, उतना करीब 7000 हजार परिवार मिलकर करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक ‘एंटीलिया’ में 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत हो चुकी है। जिसका बिल 70 लाख रुपए का आया था। इस बिल पर नियमों के मुताबिक अंबानी को 48,354 रुपए का डिस्काउंट भी मिला था। ‘एंटीलिया’ में एलिवेटेड पार्किंग और एक्सटेंसिव एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था है। जिसमें अच्छी-खासी बिजली की खपत होती है।