इंटरनेट डेस्स्क।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है। अब देश के किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना में किसान आवेदन करके हर 6 हजार रुपए का लाभ ले सकते हैं। केन्द्र सरकार हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त जारी करती है।

आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि 17वीं किस्त आने से पहले किसानों को तीन महत्वपूर्ण काम पूरे करने होंगे, नहीं तो वे योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। किसानों को ई-केवाईसी करवानी होगी। ई-केवाईसी नजदीकी सीएससी सेंटर से करवाई जा सकती है। वहीं आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवा लें। किसानों को 17वीं किस्त का लाभ लेने के लिए भू-सत्यापन करवाना जरूरी होगा।

अगर तीनों में से एक भी काम नहीं हुआ तो आप योजना के लाभ वंचित रह सकते हैं। आपको आज ही ये तीन काम करवा लेने चाहिए। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं।

PC: Zee news

Related News