कियारा आडवाणी ने कॉपी किया अनुष्का शर्मा का फैशन टिप्स , हर तरफ हो रहे है चर्चे
कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हमेसा से अपने फैशन को लेकर चर्चे में रहती है , लेकिन इस बार चर्चे का विषय कुछ और ही है, बात करे फैशन की तो हाल में कियारा आडवाणी ने अनुष्का शर्मा की तरह का ब्लैक जंपसूट कैरी किया है, दोनों इस ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
कियारा ने खूबसूरत डेनिम ब्लू रेसरब्लैक जंपसूट कैरी किया है, इस आउटफिट में बॉटम सिल्हूट में बूटकट फिट है जिसके साथ साइड पॉकेट्स दिए गए हैं, इस ड्रेस के साथ एक बेल्ट भी दी गई है, जो इस आउटफिट को और भी खूबसूरत बना रहा है।
कुछ महीनों पहले अनुष्का ने भी हू-ब-हू रेसरबैक जंपसूट कैरी किया था,आपको बता दे ये ड्रेस Esse ब्रांड की है और अगर आप इसे अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 18, 500 रुपये की कीमत चुकानी होगी।