इंटरनेट डेस्क: हिन्दू धर्म में चांदी धातु का बहुत महत्व बताया गया है वहीं इस पवित्र चीज के रुप में भी माना जाता है शास्त्र के अनेक ग्रंथों में चांदी को सोने से भी अधिक शुद्ध धातु माना जाता हैयही वजह है कि पूजा के बर्तन, नैवेद्य पात्र आदि भी चांदी के बने होते है ऐसे में आपकों जानकारी के लिए बतादें की आयुर्वेद के ग्रंथों में भी चांदी के अनेक प्रयोग बताए गए हैं जिनसे तन और मन को स्वस्थ रखा जा सकता है वहीं इसके बारे में तो यहां तक कहा गया है कि इस धातु के बर्तन में नियमित पानी पीने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक भी स्वस्थ रहता है


इसलिए आज हम आपकों चांदी के बारे में कुछ खास बाते बता रहे है जी हां चांदी हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करके आयु में वृद्धि करती है और मां लक्ष्मी की प्रिय धातु भी मानी जाती है आपकों बतादें की मां लक्ष्मी के एक रूप रजत लक्ष्मी की पूजा भी चांदी से ही जुड़ी है कहा गया है कीचांदी पर चंद्र का विशेष अधिकार होता है इस कारण से जिस भी जातक को अधिक क्रो आता है उसे चांदी की चेन में चंद्रमा का पेंडेंट बनाकर गले में पहना दें जिससे उनका मन शांत रहेगा, इसी के साथ चांदी मानसिक मजबूती प्रदान करती है और इसे धारण करने से मन एकाग्र और शांत रहता है


पूजा के बर्तन जी हां घर में पूजा में काम आने वाले बर्तन चांदी के होना अत्यंत शुभ माना जाता है इनमें चांदी के दीपक, आचमनी, लोटा, घंटी होना शुभ रहता है

Related News