बारिश के मौसम में इस तरह रखें अपनी त्वचा और खूबसूरती का ख्याल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत बनी रहे पर मौसम के बदलाव के कारण कई तरह की परेशानियां भी आने लगती है जिसका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है जल्द ही मानसून आने वाला है ऐसे में आप त्वचा संबंधी समस्या बालों से लेकर व अपने आउटफिट को लेकर किसी भी तरह की गलती करने से बचना चाहिए वैसे भी गर्मी के मौसम में ज्याद समस्या त्वचा पर ही देखी जाती है ऐसें में केयर न करने से लुक भी खराब होने लगता है आइए जानते है बारिश के मौसम में आप किसी तरह अपने मैकअप और बालों को ख्याल रख सकते है
इस मौसम में सबसे ज्याद समस्या ऑयली त्वचा वाले लोगों को होती है हल्की से बूंदे त्वचा पर पड़ते है कई तरह की समस्या आने लगती है यहीं नहीं इस मौसम में बैक्टीरिया भी काफी तेजी से बढ़ते हैं, इस समय बालों और स्किन के जल्द ऑयली होने की परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है ऐसी समस्याओं से बचने के लिए आपको हमेशा किसी अच्छे स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें जितना हो सके अपनी त्वचा का खास केयर करें इस मौसम में स्किन एलर्जी का खतरा भी ज्याद होता है फ ंगल इंफेक्शन और बालों में होने वाले इंफेक्शन से बचने के लिए आप किसी भी तरह के होममेड उपाए कर सकते है मानसून मौसम में त्वचा के साथ साथ आप अपने नेल्स का भी ध्यान रखें क्योंकि सही तरीके से ख्याल ना रखा जाए तो नाखून में भी इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है
इसके अलावा बारिश और उमस के चलते बालों से जुड़ी परेशानियां भी आना आम होती है जिसकी वजह से डैंड्रफ की समस्या होने लगती है ऐसे में इस दौरान एंटी.डैंड्रफ शेंपू का इस्तेमाल करें ये भी ध्यान रखें की आप इस मौसम में अपने बालों मेें कही ज्याद तेल तो नहीं लगा रहे है क्योंकि ऐसा करनेसे बचना चाहिए