लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखाई देने के लिए अक्सर लोग अपने बालों में तरह-तरह का कलर लगाते हैं, लेकिन नासमझी में कई बार लोगों से कुछ गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से कई बार होने परेशानियां उठानी पड़ जाती है। आज हम आपको बालों में कलर करते समय ध्यान रखी जाने वाली कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.घर पर बालों को कलर करते समय चेहरे और भौंहों पर डाई के छींटे से बचने के लिए हेयरलाइन और आईब्रो के चारों ओर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगा ले। इससे आपके चेहरे और आइब्रो पर कलर नहीं लगेगा।

2.घर पर बालों में कलर करते समय अपने पास एक पुराना तोलिया रखें। अगर गलती से आपकी त्वचा पर डाई या कलर के छींटे पड़ गए हैं, तो आप इन छींटे को तुरंत तौलिये की सहायता का से हटा ले।

3.अगर आपकी त्वचा पर कलर या डाई का कठोर दाग लग गया है, तो इसे जल्दी से हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का उपयोग कर सकते हैं।

4.बालों को ज्यादा देर तक कलर लगाकर नहीं रखें। बता दे की लंबे समय तक बालों में कलर लगाकर रखने से शेड अल्ट्रा-डार्क लग सकता है, स्कैल्प में खुजली हो सकती है और खाल पर लाल रंग भी हो सकता है। हम आपको बता दें कि घर पर बाल कलर करते समय आप करीब 30 से 35 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू कर ले। यह बालों को कलर करने का बिल्कुल सही समय माना जाता है।

Related News