घर में रखें नेवले की मूर्ति, धन लाभ सहित मिलेंगे ये पुण्य फल
हिंदू धर्म में कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जैसे घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाना, कमरे अथवा दुकान में घोड़े की स्टैच्यू लगाना तथा कछुए की अंगूठी पहनना आदि। इसी क्रम में एक मान्यता है घर में नेवले की मूर्ति रखना।
जी हां, आपने कई लोगों के घरों में इस तरह की मूर्ति देखी होगी। लेकिन क्या कभी सोचा है कि घर में नेवले की मूर्ति रखने के पीछे क्या-क्या मान्यताएं है। इस बारे में अगर आप नहीं जानते हैं, तो चलिए आपको हम बताते हैं।
- हिंदू धर्म में प्रचलित मान्यतानुसार, घर में नेवले की मूर्ति रखने से पारिवारिक सदस्यों पर मां लक्ष्मी सहित भगवान विष्णु की भी कृपा बनी रहती है। जिससे घर में खुशहाली आती है तथा जीवन सुखमय बनता है।
- नेवले का स्टैच्यू भगवान विष्णु का प्रतीक है, अत: इस मूर्ति को घर में रखने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
- पूजा गृह में नेवले की मूर्ति पूर्व दिशा में रखने पर घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है, तथा गृह स्वामी धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है।
- नेवले की मूर्ति को रोजाना धूपबत्ती करने से घर में समृद्धि आती है।
- नेवले की मूर्ति रखने से गृह क्लेश से छुटकारा मिलता है।
- नेवले की मूर्ति को लाल कपड़े पर रखने से घर में धन की आवक बढ़ती है तथा सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।