मकान बनाने के लिए जमीन का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें, जानिए शुभ और अशुभ संकेत
जमीन या घर बनवाना सभी का सपना होता है। हर व्यक्ति चाहता है की उसका एक घर हो, लेकिन जब व्यक्ति जमीन खरीदने जाता है तो उसके मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। जैसे क्या यह घर उसे फलेगा या नहीं...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों का ध्यान रखना आपको बेहद जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके घर में हमेशा ही बरकत रहेगी।
1. भूलकर भी ना करें ऐसी जमीन का चयन
वास्तुशास्त्र के अनुसार मकान बनवाने के लिए पथरीली भूमि का चुनाव नहीं करना चाहिए । कहा जाता है की पथरीली जमीन पर घर होने से घर के सदस्यों को बहुत कष्ट भोगने पड़ते हैं।
2. भूमि का आकार होना चाहिए ऐसा
घर बनवाने वाली भूमि का आकार वर्ग या फिर आयताकार हो तो मकान शुभ माना जाता है।यदि भूमि का आकार त्रिकोणाकार या समतल ना हो तो भी परिवार के सदस्यों को कष्ट होता है।
3. खुदाई में यदि निकले हड्डी, राख या सांप
यदि घर बनवाते समय जमीन की खुदाई में हड्डी, राख या कोई भी ऐसी वस्तु निकले तो वहां शांति पाठ जरुर करवाना चाहिए। जमीन खुदाई के दौरान सांप निकले तो यह अशुभ माना जाता है, सांप का निकलना दुर्घटना का संकेत देता है। इसके लिए उस जगह सर्प शांति यज्ञ जरुर करवा लें।
4. चूहों, चींटियों और मधुमक्खीयों से रहें सावधान
दि घर में दीमक या मधुमक्खी का छत्ता हो तो घर के मालिक को असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। चूहों का एकसाथ घर में इकट्ठा होना कोई बड़ी विपत्ति के आने का संकेत देती है।
5. घर के बीचोंबीच नहीं होना चाहिए गड्ढ़ा या गंदगी
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर के बीच कोई बड़ा गड्ढा या फिर गंदगी नहीं होनी चाहिए। अगर इन बातों का नहीं रखा जाता है ध्यान तो घर का मुखिया अक्सर बीमारियों से घिरा रहता है। इसके अलावा एक बात का ओर ध्यान रहे की घर बनावते समय घर का उत्तर-पूर्व हिस्सा खुला रहना चाहिए।