दोस्तों, जिस प्रकार से हिंदू धर्म में कुबेर को धन में बढ़ोतरी करने वाला देवता माना गया है, ठीक उसी प्रकार चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन-समृद्धि लाने वाला माना गया है। बता दें कि लाफिंग बुद्धा को घर में कहीं भी और किसी भी दिशा में रखने से बात नहीं बनती है।

मतलब साफ है, लाफिंग बुद्धा को घर में रखते समय सही दिशा और स्थान का ध्यान रखना जरूरी होता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा को रखें।

- फेंगशुई के मुताबिक, घर में दक्षिण पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखने से ना केवल सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है, बल्कि सुख-समृ​द्धि में भी बढ़ोतरी होती है। इतना ही नहीं पारिवारिक सदस्यों की आमदनी बढ़ती है। नौकरी और कारोबार से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है।

- घर में पूर्व दिशा की ओर लाफिंग बुद्धा रखने से पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रेम और आपसी तालमेल बढ़ता है। हां लाफिंग बुद्धा ऐसे हों, जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हों।

- जिस प्रकार हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि गणेश भगवान मुंह दरवाजे की तरफ होना शुभ होता है। ठीक उसी तरह अगर लाफिंग बुद्धा का मुंह दरवाजे की तरफ हो तो यह धन समृद्धि को आकर्षित करने वाला माना जाता है।

Related News