एक्टर अमिताभ बच्चन पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ जल्द ही आने वाले हैं, मेकर्स के मुताबिक, इस बार डिजिटल सलेक्शन और स्क्रीनिंग प्रोसेस फॉलो किया जाएगा, शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 10 मई रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई,अब अमिताभ ने रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरा सवाल पूछ लिया है।

क्या है सवाल?
रूस के पहले कोविड 19 वैक्सीन का क्या नाम है?
ऑप्शन हैं- A- औरा V,B- स्पुतनिक V,C- वोस्तोक 1, D- फोबोस.
सही जवाब है- B- स्पुतनिक V.

मालूम हो कि रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल था- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है? इसका सही जवाब था- सुभाष चंद्र बोस. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में सिर्फ एसएमएस या सोनी लिव एप के जरिए ही भाग लिया जा सकता है।

Related News