आजकल की आराम भरी ज़िंदगी में वजन बढ़ना लाजमी है । इसे कंट्रोल करने के लिए संतुलित आहार और रोजाना एक्सरसाइज जरूरी है। साथ ही कैलोरी काउंट भी जरूर करें। कुछ लोग योग का भी सहारा लेते हैं। योग के कई आसन हैं, जिन्हें करने से मोटापा, मधुमेह समेत कई बीमारियों में फायदा मिलता है। इनमें एक आसन कटिचक्रासन है, जिसे करने से वेट लॉस करने में मदद मिलती है।। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-

कटिचक्रासन क्या है
योग एक्सपर्ट के अनुसार कटिचक्रासन हिंदी के दो शब्दों कटि और चक्र से मिलकर बना है। आसान शब्दों में कहें तो कटि यानी कमर और चक्र यानी पहिया से मिलकर बना है। पहिया की मुद्रा में आकर कमर को दाईं और बाईं ओर घुमाने को कटिचक्रासन कहते हैं। इस योग को करने से कमर में खिंचाव पैदा होता है। साथ ही फैट बर्न होता है। इस योग को नियमित रूप से करने से बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

कैसे करें कटिचक्रासन
इसके लिए सबसे पहले सावधान की मुद्रा में आ जाएं। आसान शब्दों में कहें तो सीधे खड़े हो जाएं। अब दोनों हाथों को कमर पर रखें। फिर एक हाथ को कमर पर रखें। वहीं, दूसरे हाथ को हवा में लहराकर कमर को झुकाएं। इस दौरान शारीरिक शक्ति का दमन न करें। इस स्थिति में आकर मध्यम गति में सांस लें और आंखें बंद रखें। कुछ पल के बाद पुनः पहली अवस्था में आ जाएं। फिर दूसरे हाथ से कटिचक्रासन करें। इस योग को रोजाना करने से बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कटिचक्रासन करने से पहले योग एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

Related News