एक बार फिर साड़ी में खूबसूरत लगीं करिश्मा कपूर, लोगों ने जमकर की तारीफ
बहन करीना की तरह एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी ड्रेसिंग मामले में किसी से कम नहीं है। इवेंट हो या फेस्टिवल करिश्मा हमेशा से ग्लैमरस लुक में नज़र आती है। मौका कोई भी हो करिश्मा कपूर हमेशा ट्रेडिशनल लुक में नज़र आती है। अक्सर हैं इसे ब्लैक कलर के ऑउटफिट में देखते है। इससे साफ जाहिर है कि करिश्मा को ब्लैक कलर बहुत पसंद है।
हाल में करिश्मा गोल्डन ब्लैक साड़ी में किसी कयामत से कम नहीं लग रहीं थी। करिश्मा की ये साड़ी डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की है। करिश्मा की साड़ी की बात करें तो यह एथनिक लुक करिश्मा पर काफी अच्छा लगा रहा था।
अगर फिटनेस की बात करे तो आज भी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 44 साल के उम्र में भी आज की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। हाल ही में एक फैंशन शो के दौरान करिश्मा कपूर राजस्थानी दुल्हन के अवतार नजर आईं।