Third party image reference

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रैस है जिन्हें अगर आप बिना मेकअप का देख ले तो उन्हें पहचाना मुश्किल होता हैं। अगर बात बॉलीवुड करीना कपूर खान की करें तो उन्हें कई बार नो-मेकअप लुक में स्पॉट किया जा चुका हैं लेकिन उनकी नैचुरली ब्यूटी के बहुत से दीवाने हैं। वह अपनी स्किन पर कम मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। उनका खूबसूरती के पीछे का राज है नेचुरल टिप्स । अगर आप करीना की तरह अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहती है तो आइए जानते है उनके कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स।

Third party image reference

करीना कपूर कहना है कि हमेशा अपने आपको खुश रखें। इससे चेहरे पर चमक आती है और ग्लैमरस दिखने में मदद मिलती हैं। करीना कपूर हेल्दी स्किन के लिए दिन में तीन से चार बोतल पानी पीती हैं।

Third party image reference

करीना से जब यह सवाल पूछा गया तो की वह कौन सा देसी नुस्खा इस्तेमाल करती है तो उन्होंने बताया कि वह बादाम के तेल में दही मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं।

Third party image reference

बालों के लिए करीना दही का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही हेयर वाश करने से पहले तेलों से सिर की अच्छे से मसाज करती हैं। इससे बालों की स्वस्थ व मजबूत बने रहते हैं।

Related News