बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को देर रात मुंबई में फिल्म मेकर करण जौहर के घर के बाहर स्पॉट किया गया,इस दौरान करीना कपूर खान जेब्रा प्रिंट आउफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। आपको बता दे दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद करीना को कुछ ही दिन हुए है। लेकिन अब वो अपने दोनों बच्चे को घर में छोड़कर काम में बिजी नज़र आई।


अब सवाल ये है कि उनके दोनों बच्चों को घर में कौन समहालता होगा, आपको बता दे तैमूर के समय में उसे नैनी रखती थी, ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद उनके बच्चे को नैनी ही सम्हाल रही होगी।

इंटरव्यू के दौरान करीना से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि वो तैमूर की नैनी को कितने पैसे देती है, क्विक हील पिंच को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि बच्चों की खुशी की कोई कीमत नहीं होती, आपका बच्चा बस खुश और सुरक्षित होना चाहिए फिर चाहे उसके लिए कितने भी पैसे खर्च करने पड़े।


नैनी हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने ये बता ही दिया कि वो तैमूर की देखभाल के लिए कितने पैसे देती है। उन्होनें बताया कि वो तैमूर की देखभाल के लिए केयर टेकर को लगभग डेढ़ लाख से भी ज्यादा सैलरी देती हैं।

Related News