बेटे को खास नाम देकर एक बार फिर से चर्चे में Kapil Sharma , नाम का मतलब जानकर करेंगे तारीफ
कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा एक बार फिर लोगों की तारीफें पा रहे हैं, इस बार कपिल अपने किसी पंच के कारण नहीं बल्कि उस नाम के कारण तारीफें पा रहे हैं जो उन्होंने अपने बेटे के लिए चुना है।
बात कुछ ऐसी हुई कि कपिल के बर्थडे पर सिंगर नीति मोहन ने उन्हें शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही बेटे का नाम भी पूछ डाला, इसके बाद कपिल ने अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर जाहिर कर दिया।
जब कपिल के जन्मदिन पर नीती मोहन ने ट्वीट में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे कपिल पाजी,आपको और आपके परिवार को बहुत प्यार, अब तो बेबी बॉय का नाम बता दो.' इसके जवाब में कपिल ने ट्वीट में लिखा, 'थैंक्यू नीतू, आशा है कि तुम अपना ध्यान रख रही हो, हमने बेटे का नाम त्रिशान रखा है.'
वाकई कपिल ने अपने बेटे का नाम काफी अलग रखा है, आपको बता दें कि इस नाम के दो मलतब होते हैं और दोनों ही काफी प्यारे हैं, त्रिशान का एक मतलब होता है आनंद का राजा (King of joy) और दूसरा मतलब है- जीत, विजय।